बिहार विकास मित्र पद पर भर्ती हेतु अरवल जिला महादलित विकास मिशन के द्वारा अरवल जिला के विभिन्न प्रखंड / नगर परिषद एवं वार्ड में रिक्त विकासमित्र पद पर भर्ती हेतु ऑफलाइन आवेदन माँगा गया है जिसमे अहर्ता प्राप्त सभी अभ्यर्थी KhansirJob.Com से आवेदन पत्र download करके सम्बंधित कार्यालय में हाथो हाथ जमा कर सकते हैं या स्पीड पोस्ट या रेजिस्टर्ड डाक से निर्धारित डेट तक अपना फॉर्म भेज सकते हैं|
Bihar Vikas Mitra Recruitment 2023,
बिहार विकास मित्र भर्ती (अरवल ) 2023,
Bihar Vikas Mitra Vacancy
KhanSirJob.Com,
Bihar Vikas Mitra Apply Date
- Apply Start : 02/03/2023
- Last Date Of Apply : 20/03/2023
- Merit List Publish : 24/03/2023
- Objection in Merit List : 24-31/March/2023
- Final Merit List/Selection List : 05/04/2023
- Joining/Niyojan : 13/04/2023
Bihar Vikas Mitra Application Fee
- GEN/EWS/OBC : No Fee
- GEN (Female Candidate) : No Fee
- SC-ST (Male-Female) : No Fee
Bihar Vikas Mitra Age Limit
Age As On :- 01/01/2023
- Minimum Age : 18 Year
- Maximum Age : 50 Years
Bihar Vikas Mitra Eligibility/Qualification
1. आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक या समकक्ष होगी ।
2. आवेदक का उम्र दिनांक 01.01.2023 को न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 50 वर्ष होगी ।
3. आवेदक महादलित परिवार से होगा। पंचायत में जिस महादलित जाति की बहुलता होगी उसी जाति के अभ्यर्थी का चयन किया जायेगा ।
4. जिस पंचायत के लिए विकास मित्र का चयन किया जाना है, उसी पंचायत के निवासी से आवेदन प्राप्त किया जाएगा ।
Bihar Vikas Mitra Selection Process
- मैट्रिक या समकक्ष में सर्वाधिक प्रतिशत प्राप्त करनेवाले अभ्यर्थी का चयन मेधा सूची के आधार पर किया जायेगा ।
- अधिक संख्या में आवेदन-पत्र प्राप्त होने पर मैट्रिक या समकक्ष में सर्वाधिक प्रतिशत प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी का चयन किया जाएगा ।
- चयन में मैट्रिक या समकक्ष से उच्चत्तर योग्यता वाले अभ्यर्थियों के लिए अतिरिक्त लाभ नहीं दिया जाएगा ।
Bihar Vikas Mitra Apply Links
Download Form | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Official Website | https://arwal.nic.in/notice_category/recruitment/ |
Join Group |